LOVE THE NATURE...LOVE THE NATION

LOVE THE NATURE...LOVE THE NATION

Tuesday 8 November 2011

12 को भरवाएंगे नामांकन : तंवर

सिरसा। रतिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह का नामांकन पत्र 12 नवम्बर को भरवाया जाएगां। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी इस दिन रतिया पहुंचेगें। यह जानकारी सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने आज संसदीय क्षेत्र के गांव गिल्लाखेड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।
सांसद तंवर ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने रतिया (सुरक्षित) सीट से मेहनती व झुझारू उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हुड्डा इस दिन नामांकन पत्र भरवाने के साथ एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेगें। उनके साथ देश व प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेता इस दिन रतिया शिरकत करेगें। सांसद तंवर ने कहा कि रतिया विधानसभा का विकास ही उनकी प्राथमिकता है और पार्टी यहां विकास और साफ छवि के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। सांसद तंवर ने कहा कि उनकी अबतक की सांसद निधि का कुल एक चौथाई राशि रतिया के विकास पर खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि रतिया विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी अन्य कई परियोजनाएं पाईप लाईन में है, जिसका सीधा लाभ यहां कि जनता को मिलेगा। फतेहाबाद के गांव दरियापुर में बनने वाली फुटबाल एकेडमी और गांव भूना में प्रस्तावित एलपीजी गैंस बोटलिंग प्लांट से इस क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी इस क्षेत्र को किसी भी सुरत में पिछड़ा नही रहने दिया जाएगा। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रदेश में बनने वाले छत्तीस मॉडल स्कूलों में से 12 से अधिक मॉडल स्कूल संसदीय क्षेत्र में खोलें जाएगें। दिल्ली से लुधियाना के बीच चलने वाली नई शताब्दी ट्रेन का ज्रिक करते हुए सांसद तंवर ने कहा कि केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री केएच मुन्नीयप्पा व रेलवे बोर्ड के चैयरमेन से भी उनकी मुलाकात हो चुकी है और उनकी तरफ से नरवाना, टोहाना व जाखल में शताब्दी के ठहराव की मांग की गई है। ताकि इस क्षेत्र के लोगों को दिल्ली व लुधियाना जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ें। इन स्टेशनों पर शताब्दी के ठहराव से फतेहाबाद, रतिया के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगां। व्यापारियों को इस सेवा से व्यापार में लाभ मिलेगा और यातायात की सुगम व्यवस्था होगी। सांसद ने कहा कि रतिया विधानसभा क्षेत्र के हलकों का दौरा करने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा 18 व 23 नवम्बर को रतिया आएगें और विधानसभा क्षेत्र के गांवो का दौरा करेगें और लोगों से पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह के पक्ष में मतदान की अपील करेगें। उनके साथ अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेगें। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, पार्टी जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, ब्लॉक प्रधान भूपेश मेहत्ता, सुरेन्द्र दलाल, सुमितजैन एड़वोकेट, बलविन्द्र तामसपुरा, रमेश डांगरा टोहाना सहित अन्य कांग्रेस नेता व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बदलाव के मूड में जनता : अजय

हिसार। आदमपुर की जनता इस बार बदलाव के मूड में है और इनेलो प्रत्याशी राम सिंह बसवाना को भारी मतों से विजयी बनाकर इसकी शुरुआत करेगी। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव व विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने आज हिसार अर्बन अस्टेट स्थित अपने आवास पर पार्टी कार्यकत्र्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। इस बैठक में इनेलो नेता ने आदमपुर उपचुनाव को लेकर पार्टी कार्यकत्र्ताओं के साथ व्यापक विचारविमर्श किया और चुनावी रणनीति तैयार करते हुए कार्यकत्र्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई। पार्टी ने उपचुनाव के लिए आदमपुर हलके को 15 जोन में बांटकर हर जोन के लिए अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किए हैं।
डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि आमदपुर की जनता ने पिछले 43 सालों से एक ही परिवार के सदस्यों को अपना प्रतिनिधि बनाकर उन्हें विधानसभा भेजा लेकिन इस परिवार ने क्षेत्र के विकास की तरफ ध्यान देने की बजाय सिर्फ अपने आपको पारिवारिक विकास तक ही सीमित रखा। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई का परिवार केवल अपने तक ही सीमित रहता है और उन्होंने कभी भी इस क्षेत्र के लोगों को आगे बढऩे अथवा यहां का प्रतिनिधित्व करने का अवसर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि  बिश्नोई परिवार अनेक बार मंत्री व मुख्यमंत्री के पद तक रहा लेकिन इस हलके के गांव बालसमंद, बुड़ाक व बांडाहेड़ी से लेकर अनेक गांवों में आज सिंचाई के लिए पानी तो दूर पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा जिसके लिए सिर्फ भजनलाल परिवार ही जिम्मेदार रहा है।
इनेलो नेता ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के परिवार ने कभी नहीं चाहा कि इस क्षेत्र से कोई किसान, मजदूर, गरीब अथवा पिछड़े वर्ग का कोई साधारण कार्यकत्र्ता विधायक बने। इसी के चलते पहले भजनलाल खुद यहां से विधायक रहे और जब कभी सांसद बनने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी पत्नी जसमादेवी बिश्नोई व बेटे कुलदीप बिश्नोई को आगे बढ़ाते हुए उन्हें यहां से विधायक बनाने का काम किया। अब कुलदीप संसद में पहुंचे तो उन्होंने अपनी पार्टी के किसी अन्य कार्यकत्र्ता को टिकट देने की बजाय अपनी पत्नी रेणुका बिश्नोई को उम्मीदवार बढ़ाते हुए परिवारवाद की इस परम्परा को और आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब आदमपुर की जनता इस क्षेत्र को एक ही परिवार की जागीर नहीं बनने देंगे और 43 साल के बाद पहली बार राम सिंह बसवाना के तौर पर एक निष्ठावान, योग्य, मिलनसार व प्रतिष्ठित प्रत्याशी को विजयी बनाकर देश व प्रदेश के सामने एक नई मिसाल कायम करेंगे।
डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि आदमपुर की जनता अब परिवारवाद की राजनीति से पूरी तरह तंग आ चुकी है और इस उपचुनाव में इनेलो के पक्ष में भारी मतदान करके उन लोगों को करारा सबक सिखाएगी जो आदमपुर के मतदाताओं को अपने बंधुआ मजदूर मानकर चल रहे हैं। इनेलो नेता ने पार्टी कार्यकत्र्ताओं से आह्वान किया कि वे आज से ही पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में जुट जाएं और लोगों के बीच जाकर परिवारवाद व हिसार लोकसभा उपचुनाव में सियासी मैच फिक्सिंग करने वालों की पोल खोलते हुए उन्हें करारा सबक सिखाने का आग्रह करें। उन्होंने कहा कि इस बार निश्चित तौर पर इनेलो प्रत्याशी राम सिंह बसवाना रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजयी होंगे। उन्होंने श्री बसवाना को एक विनम्र, मृदुभाषी, ईमानदार, सुलझे हुए, कानून विशेषज्ञ व उच्च आदर्शों का धनी बताते हुए कहा कि वे निश्चित तौर पर आदमपुर के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। बैठक को जिला प्रधान उमेद सिंह लोहान, राज्यसभा सांसद रणबीर प्रजापत, पूर्व मंत्री कंवल सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा, राजेश गोदारा, भागीरथ नंबरदार, यशपाल गोदारा व श्रवण बिश्नोई सहित अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया।

जातिगत गणना के पुख्ता प्रबंध : उपायुक्त


तहसील के चार्ज सेंटर का किया उद्घाटन
सिरसा। जिला में चल रही सामाजिक-आर्थिक तथा जातिगत जनगणना के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटियां पहले से ही लगा दी गई है। जनगणना सर्वेक्षण कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सुचारू तथा निर्धारित अवधि में पूरा करवाने के लिए जिला में 9 चार्ज सेंटर बनाए गए हैं और श्रीमती अमिता चौधरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त डीके बेहरा ने आज स्थानीय पंचायत भवन में सिरसा तहसील के चार्ज सेंटर का उद्घाटन करने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि सारा कार्य बिना कागज-पत्र के हैंडहेल्ड इलैक्ट्रॉनिक डिवाइज पर किया जाएगा। इससे आंकड़ा प्रविष्टि में गलतियां और प्रगणक के स्वनिर्णय में बहुत अधिक कमी आएगी। सारी सूचना पूर्णत: आधार और एनपीआर के अनुकूल होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकांश जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी प्रकार की गलत सूचना न दी जाए। इसके लिए गणना चरण में ग्राम सभा के स्तर पर जनता द्वारा जांच-सभी स्तरों पर जांच पड़ताल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सामाजिक-आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 परिवारों को उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति के आधार पर रैंक प्रदान करेगी जिससे राज्य, संघ राज्य क्षेत्र सरकारें यथार्थ रूप से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों की एक सूची तैयार कर सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे देश में जनसंख्या के जातिवार ब्यौरों की प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध होगी। यह विभिन्न जातियों का सामाजिक आर्थिक विवरण प्रदान करेगी।  
श्री डीके बेहरा कहा कि इसके लिए प्रगणकों को प्रशिक्षित किया गया है। प्रत्येक प्रगणक को चार गणना ब्लॉक दिए गए हैं और प्रत्येक 6 प्रगणकों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रगणक गणना ब्लॉक में अभिज्ञात प्रत्येक परिवार का दौरा करेगा और प्रश्रावली को भरेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रगणक के साथ एक डाटा  एंट्री ऑप्रेटर रहेगा। यह डाटा एक इलेक्ट्रॉनिक हैंडहेल्ड डिवाइस में सीधे लिया जाएगा। हैंडहेल्ड डिवाइस में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर हेतु भरे गए फार्मों की स्कैन इमेज प्रविष्ट होंगी। उन्होंने कहा कि एकत्र किए गए आंकड़ों को पंचायत में सत्यापित किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इसके संबंध में दावे, आपत्तियां और सूचना पदनामित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। यह प्रारूप सूची ग्राम पंचायत, खंड विकास कार्यालय, चार्ज केंद्र और जिला कलैक्टर कार्यालय में उपलब्ध रहेगी। 
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिले में सामाजिक-आर्थिक तथा जातिगत जनगणना का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है इसके लिए प्रगणकों, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति तथा उन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है। 
अतिरिक्त उपायुक्त ने जनगणना सर्वेक्षण कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सुचारू तथा निर्धारित अवधि में पूरा करवाने के लिए श्रीमती अमिता चौधरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है और तहसीलदार को ग्रामीण क्षेत्रों में चार्ज अधिकारी नियुक्त किया है तथा शहरी क्षेत्रों के लिए ईओ नगरपालिका व सचिव को चार्ज अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने जनगणना सर्वेक्षण कार्य में नियुक्त किए गए सभी अधिकारियों से कहा है कि इस कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें तथा ड्यूटी में लगाए गए प्रगणकों व पर्यवेक्षकों के कार्य का भी समय-समय पर निरीक्षण करें ताकि जनगणना का कार्य समय सीमा में पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस जनगणना कार्य में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2442 ब्लॉक बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 520 प्रगणक नियुक्त किए गए हैं जबकि शहरी में क्षेत्रों में 277 होंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 87 पर्यवेक्षक अपनी जिम्मेदारी का काम संभालेंगे जबकि शहरी क्षेत्रों में 46 पर्यवेक्षक अपनी ड्यूटी बखूबी निभाएंगे। 
श्री डीके बेहरा ने कहा कि ग्रामीण भारत में सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 को ईमानदारी व निष्ठा से निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में जातिवार जनसंख्या के अनुमान लगाने और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों का पता लगाने के संबंध में जनता की बहुत अधिक रूचि रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार जून 2011 और दिसंबर 2011 के बीच सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनसंख्या 2011 का कार्य कर रहा है। पहली बार भारत के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए इतने बड़े पैमाने पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर सामाजिक-आर्थिक गणना की जाएगी जिससे परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के आधार पर उनके स्तर का पता लगाया जाएगा जिससे राज्य सरकारें गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की सूची तैयार कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रमाणिक सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे देश की जातिवार जनसंख्या की गणना हो सकेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न जातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति और विभिन्न जातियों और जनसंख्या के विभिन्न वर्गों की शैक्षणिक स्थिति के संबंध में प्रमाणिक सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी। 
इस अवसर पर डिप्टी सीओ श्री कुलभूषण बांसल, श्रीमती अमिता चौधरी, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती आत्मा राम, सहायक अनुसंधान अधिकारी सुनील जाखड़, रेडियंट इंफोमेटिक डिस्ट्रीक इंचार्ज श्री रमेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Monday 7 November 2011

3000 गायों के 30 लाख

वीरेंद्र भाटिया
नगरपार्षद रमेश मेहता से कल मुलाकात हुई। 3000 गायों को रोहतक के पास एक विशाल गऊशाला में भेजने के निर्णय पर मैंने उन्हें बधाई दी। तो उन्होंने जानकारियों का पिटारा खोल दिया। सिरसा में तकरीबन 3000 गायें खुले आम घूमती हैं जिनमें 90 प्रतिशत संाड हैं। और लगभग सभी सांड विशालकाय अमेरिकन खतरनाक सांड हैं जो नित्य दिन किसी न किसी दुर्घटना का कारण बनते रहते हैं। बच्चों को सींग मार देना, रेहड़ी से सब्जी या फल उठा लेना, किसी बाईक सवार से टकरा जाना, बड़ी गाडिय़ों से टकराकर स्वयं लहूलुहान हो जाना और तथाकथित गौभक्तों की इलाज के लिए बाट जोहना इन गायों, सांडों की नियति है। और उन पीडि़तों की भी यही नियति है कि गाय को मारेंगे तो गौभक्त अपनी राजनीति चमकाने के लिए आ धमकते हैं और समस्या जस की तस बनी रहती है।
लेकिन इस बार गौभक्तों ने राजनीति से आगे बढ़कर सच में नाम कमाने वाला कारनामा कर दिखाया है। 3000 गायों को रोहतक के पास स्थित गऊशाला में भेजा जाना है। प्रति गाय 1000 रुपये का भुगतान उस गऊशाला को किया जाना है जिसके एवज में वह गऊशाला उन गायों की ताउम्र की जिम्मेदारी लेगी। रोहतक वाली गऊशाला  73 एकड़ में फैली है जिसमें 22 एकड़ एरिया गायों के विभिन्न शैड व अन्य सुविधाओं के लिए कवर्ड है। तकरीबन 60 टन चारा रिजर्व पड़ा है और गेहूं व चना मिश्रित चारा ही सभी पशुओं को दिया जाता है। पांच लाख रुपये पेशगी जमा करवा दिए गए हैं और प्रतिदिन 40 गायों का बहिर्गमन हो रहा है।
कुछ गायें वे भी हैं जो दुधारू हैं लेकिन उनके स्वामी उन्हें दूध दुहने के बाद गलियों मे छोड़ देते हैं। गोभक्त उन गायों को भी रोहतक छोड़ आने के लिए स्वतंत्र हैं। इस डर से उन स्वामियों ने अपनी अपनी गायें अपने घरों में बांध ली हैं।
30 लाख रुपये का एकत्रण कैसे किया जा रहा है यह भी जानना दिलचस्प है। स्वयं उपायुक्त, पुलिस कप्तान और उपमंडलाधीश ने इस कार्य में दिलचस्पी ली है और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का एक दिन का वेतन इस कार्य के लिए दान में देने का फैसला लिया है। नगर के तमाम दानी सज्जन अपना अपना योगदान दे रहे हैं और मंत्री के भाई गोबिंद कांडा इस मुहिम का नेतृत्व कर रहे हैं इसलिए विभिन्न वर्गों को इस बड़े अभियान में प्रभाव में लेना आसान हो जाता है।
गायें सिरसा में आई कहां से? सभी को मालूम है कि राजस्थान के लोग कंडम पशुओं को सिरसा की हद में ट्रालियों में भर कर छोड़ जाते है। प्रश्न यह भी है कि क्या राजस्थान से और गायें सिरसा की हद में नहीं धकेल दी जाएंगी या भविष्य में कोई ट्रक या ट्राली भर कर नहीं छोड़ जाएगा इसका क्या इलाज है? मेहता ने बताया कि पुलिस प्रशासन सिरसा में आने वाले चारों मार्गों पर नाका लगाएगा और दोषी व्यक्ति पर केस दर्ज किया जाएगा। लेकिन खेतों में नाके नहीं लगते और पशु सड़क मार्ग से कभी शहर में प्रवेश नहीं करते। फिर भी गौभक्तों का, जिला प्रशासन का और तमाम दानी लोगों का सहयोग सराहनीय है। जिला प्रशासन को गाय मुक्त सडकों और गायमुक्त गलियों से कितनी बड़ी राहत मिलने वाली है यह सहज ही जाना जा सकता है और इतनी ही बड़ी राहत शहर के लोगों को मिलने वाली है। गोभक्तों को पहली बार पूरा शहर एकमत हो सराह रहा है।

'नहीं सुनी तो होगा दिल्ली का घेराव'

हिसार में भरी अजय ने हुंकार, सिरसा में माजरा गरजे
हिसार। सरकार द्वारा धान व बाजरे की फसल की खरीद न होने, फसलों का न्यूनतम मूल्य न मिलने, मंहगाई-भ्रष्टाचार व बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में आज इनेलो सड़कों पर उतर आई। आज पार्टी के प्रधान महासचिव व विधायक डा. अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इन मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया और महामहिम के नाम ज्ञापन प्रेरित किया। इस प्रदर्शन के चलते आज नगर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और वाहनो ंकी लंबी कतार लग गई। इनेलो के आह्वान पर आज सुबह ही कटला रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और बाद में प्रदर्शन करते हुए अनाज मंडी पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने हुड्डा सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इससे पहले कटला रामलीला मैदान में संबोधित करते हुए पार्टी महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला ने स्पष्ट चेतावनी भरे लहजे कहा कि यदि किसानों की समस्याओं की तरफ हुड्डा सरकार ने ध्यान नहीं दिया व उनका समाधान नहीं निकाला तो मजबूरन आंदोलन तेज किया जाएगा और दिल्ली का घेराव किया जााएगा।
वहीं सिरसा में  कलायत के विधायक रामपाल माजरा के नेतृत्व में इनेलो ने प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। विपक्षी दल ने बाजार में रोष रैली निकाली और लालबत्ती चौक पर प्रदर्शन किया।

औलख को मिलेगा छत्रपति सम्मान

सिरसा। साहित्यिक एवं सामाजिक सरोकारों को समर्पित संस्था 'संवाद सिरसा' द्वारा प्रख्यात नाटककार प्रो. अजमेर सिंह औलख को वर्ष 2011 का छत्रपति सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के सचिव वीरेन्द्र भाटिया ने बताया कि शहीद रामचन्द्र छत्रपति को समर्पित यह पुरस्कार प्रो. अजमेर सिंह को उनकी नाटक के क्षेत्र में सतत् साधना एवं सामाजिक चेतना के कार्यों में सक्रिय भूमिका के लिए प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 20 नवम्बर को छत्रपति के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर श्री युवक साहित्य सदन में आयोजित समारोह में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित पद्मश्री प्रो. गुरदयाल सिंह के हाथों प्रो. औलख को यह पुरस्कार दिया जाएगा। संस्था सचिव वीरेन्द्र भाटिया ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता प्रतिष्ठित साहित्यकार मधुसूदन पाटिल करेंगे। समारोह में मकबूल शायर कुमार 'साइल' के गजल संग्रह 'हवाएं खिलाफ थीं' का भी विमोचन होगा। इस गजल संग्रह पर राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा की एसिसटैंट प्रोफेसर डा. मीत अपनी प्रस्तुति देंगी। इसके अतिरिक्त डा. हरविन्द्र सिंह की दो आलोचना पुस्तकों 'प्रगतिवादी काव चिंतन' तथा 'आधुनिक पंजाबी कविता' का लोकार्पण भी होगा जिस पर प्रसिद्ध माक्र्सवादी चिंतक का. स्वर्ण सिंह विर्क समीक्षा प्रस्तुत करेंगे। चिंतक एवं साहित्यकार मक्खन लाल को भी विशेष टिप्पणी के लिए आमंत्रित किया गया है।

सांसद ने दी ईद की शुभकामनाएं

सिरसा। सांसद डा. अशोक तंवर ने देश, प्रदेश व जिला वासियों को ईद-उल-जुहा (बकरीद)पर्व के मुबारक अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। तंवर ने कहा कि ईद का यह पर्व हमें आपसी मेलजोल व भाईचारा बढ़ाने और सच्चाई, त्याग व समर्पण की भावना अपनाने की प्ररेणा देता है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे, सद्भावना एवं एकता का प्रतीक है। ऐसे त्यौहार हमारे सांस्कृतिक तंत्र और राष्टï्रीय एकता एवं अखण्डता को और मजबूत करने में सहायक हैं। यह पावन अवसर हमें मानवता व पे्रम-प्यार की शिक्षा देता है और हमें गरीब व जरूरतमंदों के साथ खुशियां बांटने का अवसर प्रदान करता है।