LOVE THE NATURE...LOVE THE NATION

LOVE THE NATURE...LOVE THE NATION

Tuesday 8 November 2011

12 को भरवाएंगे नामांकन : तंवर

सिरसा। रतिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह का नामांकन पत्र 12 नवम्बर को भरवाया जाएगां। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी इस दिन रतिया पहुंचेगें। यह जानकारी सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने आज संसदीय क्षेत्र के गांव गिल्लाखेड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।
सांसद तंवर ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने रतिया (सुरक्षित) सीट से मेहनती व झुझारू उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हुड्डा इस दिन नामांकन पत्र भरवाने के साथ एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेगें। उनके साथ देश व प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेता इस दिन रतिया शिरकत करेगें। सांसद तंवर ने कहा कि रतिया विधानसभा का विकास ही उनकी प्राथमिकता है और पार्टी यहां विकास और साफ छवि के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। सांसद तंवर ने कहा कि उनकी अबतक की सांसद निधि का कुल एक चौथाई राशि रतिया के विकास पर खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि रतिया विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी अन्य कई परियोजनाएं पाईप लाईन में है, जिसका सीधा लाभ यहां कि जनता को मिलेगा। फतेहाबाद के गांव दरियापुर में बनने वाली फुटबाल एकेडमी और गांव भूना में प्रस्तावित एलपीजी गैंस बोटलिंग प्लांट से इस क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी इस क्षेत्र को किसी भी सुरत में पिछड़ा नही रहने दिया जाएगा। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रदेश में बनने वाले छत्तीस मॉडल स्कूलों में से 12 से अधिक मॉडल स्कूल संसदीय क्षेत्र में खोलें जाएगें। दिल्ली से लुधियाना के बीच चलने वाली नई शताब्दी ट्रेन का ज्रिक करते हुए सांसद तंवर ने कहा कि केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री केएच मुन्नीयप्पा व रेलवे बोर्ड के चैयरमेन से भी उनकी मुलाकात हो चुकी है और उनकी तरफ से नरवाना, टोहाना व जाखल में शताब्दी के ठहराव की मांग की गई है। ताकि इस क्षेत्र के लोगों को दिल्ली व लुधियाना जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ें। इन स्टेशनों पर शताब्दी के ठहराव से फतेहाबाद, रतिया के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगां। व्यापारियों को इस सेवा से व्यापार में लाभ मिलेगा और यातायात की सुगम व्यवस्था होगी। सांसद ने कहा कि रतिया विधानसभा क्षेत्र के हलकों का दौरा करने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा 18 व 23 नवम्बर को रतिया आएगें और विधानसभा क्षेत्र के गांवो का दौरा करेगें और लोगों से पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह के पक्ष में मतदान की अपील करेगें। उनके साथ अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेगें। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, पार्टी जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, ब्लॉक प्रधान भूपेश मेहत्ता, सुरेन्द्र दलाल, सुमितजैन एड़वोकेट, बलविन्द्र तामसपुरा, रमेश डांगरा टोहाना सहित अन्य कांग्रेस नेता व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment